दलसिंहसराय स्टेशन परिसर में गोलीबारी मामले में एफआईआर दर्ज, आठ नामजद.

दलसिंहसराय स्टेशन परिसर में मंगलवार की देर शाम हुए दो गुटों में मारपीट के बाद परिसर में हुई गोली बारी में जख्मी विश्व विजय कुमार झा उर्फ सोनू झा द्वारा पुलिस को दिए गए फर्द बयान में नीरज यादव, शिवम यादव, गोविंद यादव, कुंदन यादव, रविन्न कुमार यादव, इंद्रजीत कुमार साह, नंद किशोर साह, सुभाष कुमार सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ समस्तीपुर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। रेल पुलिस समस्तीपुर ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सभी आरोपी की धर पकड़ मामले में छापेमारी में जुट गई । वहीa बुधवार को घटना स्थल की जांच करने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पहुंचे समस्तीपुर रेल डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने घटना स्थल के निरीक्षण करते हुए स्टेशन परिसर का मुआयाना किया। साथ ही स्टेशन परिसर में बने स्टैंड के कर्मी ओर आसपास के दुकानदारों से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के साथ आसपास लगे सीसीटीवी का भी अवलोकन किया। लेकिन स्टेशन पर आसपास लगे सभी सीसीटीवी काम नही कर रहा है। इसके कारण घटना की कोई सीसीटीवी फुटेज नही प्राप्त हो सकी। इस संबंध में उन्होंने घटना की जानकारी प्राप्त करते घटना में शामिल आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। उन्होंने ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को सूचित किया गया है। टीम घटना स्थल से साक्ष्य जुटाएगी। अन्य स्थानों पर लगी सीसीसीटीवी को भी खंगाला जायेगा। दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा को लेकर पूरे स्टेशन परिसर में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी लगाया गया हैं। लेकिन एक भी सीसीटीवी कार्य नहीं कर रहा है । इस बाबत स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी का काम अभी चल रहा है। बहुत जल्द सभी सीसीटीवी चालू कर दी जाएगी। सीसीटीवी सहित डिजिटल सूचना डिसप्ले लगाने का कार्य चल रहा है।

   

एक जीआरपी जवान के भरोसे स्टेशन की सुरक्षा सोनपुर रेल मंडल में पड़ने वाले प्रमुख स्टेशनों में एक दलसिंह सराय रेलवे स्टेशन भी है। जो रेल मंडल में अच्छा राजस्व देती है। लेकिन स्टेशन परिसर की सुरक्षा को लेकर दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एक पीटीसी सिपाही तैनात है। जिनके ऊपर पूरे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी है। पूर्व में एक प्रभारी के साथ दो सिपाही की ड्यूटी थी। लेकिन किसी कारण से पिछले कुछ महीनों से एक ही सिपाही रात दिन ड्यूटी करते है। वो भी बिना हथियार के । तो कैसे सुरक्षित रहेगा स्टेशन और यात्री। कुछ दिन पूर्व ही स्टेशन परिसर में दो गुटों में हुईं थी झड़प लेकिन जीआरपी के कर्मी के तत्परता से एक बड़ा हादसा होते हुए बचा है। घटना को लेकर लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment