Dalsinghsarai

Bus Accident : समस्तीपुर में बस हादसा ! प्रयागराज कुंभ जा रही बस डिवाइडर से टकराई, 56 तीर्थयात्री थे सवार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bus Accident : समस्तीपुर में बस हादसा ! प्रयागराज कुंभ जा रही बस डिवाइडर से टकराई, 56 तीर्थयात्री थे सवार.

 

 

Samastipur Bus Accident : समस्तीपुर में श्रद्धालुओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस में कुल 56 तीर्थयात्री सवार थे। ये सभी श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। इसके अलावे इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार सभी यात्रियों को बस से निकाला गया। फिलहाल सभी यात्रियों एक होटल में शिफ्ट किया गया है।

   

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के करीब 3:30 बजे दलसिंहसराय एनएच 28 पर पूर्णिया से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़ कर फरार हो गया। हालांकि बस में सवार सभी 56 तीर्थयात्री सुरक्षित हैं।

एक तीर्थयात्री ने बताया कि बस को पूर्णिया के डीएवी मोहल्ले के श्रद्धालुओं ने रिजर्व किया था। शनिवार रात 10 बजे पूर्णिया से चली थी। बस दलसिंहसराय पहुंचते ही जोरदार आवाज के साथ डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया और जिसके कारण यात्रियों को एक होटल में शरण लेना पड़ा है। इस बस में कुल 56 तीर्थयात्री सवार थे। सभी श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका प्रथिमिक उपचार किया गया है।

इस सबंधमे दलसिंहसराय डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों की सुरक्षा बस से निकला गया है। पुलिस अब दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाने की कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Comment