Bihar

Bihar News : नीतीश कुमार ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, 10 जुलाई को खाते में आएंगे 1100 रुपये.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : नीतीश कुमार ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, 10 जुलाई को खाते में आएंगे 1100 रुपये.

 

Bihar News : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। उन्होंने शनिवार को राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 की जगह 1100 पेंशन का ऐलान किया।

 

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार राज्य सरकार के स्तर पर चलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजन, दिव्यांगजनों व विधवा महिलाओं, काे मिलने वाली पेंशन राशि को सात सौ रुपए प्रतिमाह बढ़ा दिया गया है। बढ़ी हुई पेंशन राशि लाभुकों के खाते में अगले महीने यानी जुलाई की 10 तारीख को भेजी जाएगी।

बता दें कि अभी तक इन योजनाओं के तहत 400 रुपए की पेंशन राशि प्रति माह मिलती थी जिसे बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के माध्यम से दी है। सरकार के इस फैसले से 1.9 करोड़, 69 हजार, 255 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।

 

 

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवाओं को चार सौ रुपए प्रति माह पेंशन दी जाती है। इनकी संख्या 863076 है। इन्हें भी अब चार सौ की जगह 1100 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगा। वहीं वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या 50 लाख के करीब पहुंच चुकी है। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में यह संख्या 4956103 है। इस योजना सभी वर्ग के लिए है।

अगर कोई वृद्ध 60 वर्ष का है और उसे कहीं से पेंशन नहीं मिलता है तो वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत 80 वर्ष की उम्र होने पर अभी पांच सौ रुपए प्रति माह पेंशन मिल रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में इस योजना को आरंभ किया था।

इसके साथ ही राज्य सरकार के माध्यम से दिव्यांगजनों को बिहार राज्य विकलांगता पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह चार सौ रुपए दिए जाते हैं। इनकी संख्या 964220 है। हाल ही में इनके खाते में 38689500 रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजे गए। अब इन्हें भी अगले महीने से 1100 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगा।

हाल ही में मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में 2071570700 रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजे गए थे।