Bihar

Vande Metro Train : बिहार के रेल यात्रियों को मिली बड़ी सौगात ! इस रूट पर दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Vande Metro Train : बिहार के रेल यात्रियों को मिली बड़ी सौगात ! इस रूट पर दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी.

 

Vande Metro Train : बिहार के रेल यात्रियों को एक और आधुनिक ट्रेन मिलने जा रही है। राज्य की पहली वंदे मेट्रो यानी नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन इसी महीने शुरू होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। पटना से मधुबनी, जयनगर रूट पर वंदे मेट्रो चलाने की योजना है। रेलवे के अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं।

 

इस नमो भारत रैपिड रेल की रैक जल्द ही बिहार पहुंचने वाली है। रैक आते ही इसका ट्रायल किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें वे रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक सहरसा से सुपौल, पिपरा होते हुए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बिहार को पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात भी देने वाले हैं। बि

हार में चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल रैक वाली यह पहली इंटरसिटी ट्रेन होगी। फिलहाल नमो भारत ट्रेन यूपी के मेरठ और दिल्ली के बीच चलाई जा रही है। पिछले साल गुजरात के अहमदाबाद और भुज के बीच भी ऐसी ही ट्रेन चलाई गई थी। अब बिहार को वंदे मेट्रो की सुविधा मिलने जा रही है।

यह भारतीय रेलवे की आधुनिक, स्वदेशी और सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है। इसे कम दूरी (100-350 किमी) के इंटरसिटी और उपनगरीय मार्गों के लिए डिजाइन किया गया है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का छोटा वर्जन है, जो मेट्रो जैसी सुविधाओं के साथ तेज और आरामदायक यात्रा प्रदान करती है। वंदे मेट्रो को “नमो भारत रैपिड रेल” के नाम से भी जाना जाता है।