Bihar

Bihar Hooch Tragedy : बिहार में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, परिजन बोले-‘दोस्त के साथ पी थी शराब.’

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Hooch Tragedy : बिहार में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, परिजन बोले-‘दोस्त के साथ पी थी शराब.’

 

Bihar Hooch Tragedy : शराबबंदी वाले बिहार में फिर एक युवक की शराब पीने से मौत हो गई। युवक दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लघमा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था। उसका नाम रविंद्र यादव (25) था। आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से उसकी मौत हो गई। हालांकि उसके भाई ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले रविंद्र के दोस्त ने शराब में जहर मिलाकर उसे पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

मृतक के बड़े भाई विद्यानंद यादव ने बताया कि रविंद्र पहले बिहार से बाहर काम करता था। घर लौटने के बाद उसकी पड़ोस के ही एक युवक से गहरी दोस्ती हो गई। उन्होंने बताया कि वह आवारा किस्म का युवक है, परिजनों ने रविंद्र को बार-बार उससे दूर रहने को कहा। इसके बावजूद वह सुनने को तैयार नहीं था।

विद्यानंद ने आरोप लगाया कि उसका भाई पिछले 4 दिनों से घर से बाहर था। शुक्रवार की सुबह जब वह घर लौटा तो उसे बार-बार उल्टी होने लगी। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए किरतपुर पीएचसी ले गए। वहां से उसे दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि हत्या की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, रविन्द्र की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।