Bihar

Chhath: उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन, घाटों पर उमड़ी भीड़.

Chhath: उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया. छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी. राजधानी पटना के बांस घाट, कच्ची तालाब, पंच शिव मंदिर तालाब, माणिक चंद तालाब समेत अन्य छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रती सूर्योदय होने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तैयार खड़े मिले. पटना समेत भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, बेगूसराय, दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज, मधुबनी समेत अन्य जिलों में बने छठ घाटों पर व्रती आधी रात के बाद से ही इकट्ठा हो गए. रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी से सज गये. उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा किया. इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया. इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था.

सुबह तीन बजे से ही पानी में खड़े दिखे व्रती
राजधानी के गंगा छठ घाटों के अलावे कई तालाबों में भी सुबह 3 बजे से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा. लोग पहुंचते रहे और छठ घाटों पर प्रसाद के सूप और डालों को सजाकर लोग रखते गए. छठ व्रत करने वाले व्रती पानी में उतर कर भगवान भास्कर के उगने का इंतजार करते दिखे और इस दौरान छठव्रती सूर्य की उपासना करते नजर आये. तालाबों में भी काफी भीड़ पहुंची थी.

इस दौरान छठ घाटों पर पूजा समितियों ने तालाबों को बेहतर ढंग से सजाया था ,रंगीन बल्बों और झालरों से सजा तालाबो का छठ घाट आकर्षक नजर आ रहा था. छठ व्रत के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत के पारण का विधान है. चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन तप और व्रत के माध्यम से हर साधक अपने घर-परिवार और विशेष रूप से अपनी संतान की मंगलकामना करता है. भगवान भास्कर का अर्घ्य देने के बाद घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने व्रतियों से ठेकुआ का प्रसाद प्राप्त किया.

राजनेताओं ने दी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नालंदा जिले के गिरिजा धाम स्थित छठ घाट अपने पत्नी के साथ पर्व मनाया. मंत्री नितिन नवीन ने पटना स्थित अपने आवास पर उदीयमान भास्कर को अर्घ्य दिया. द प्लूरल्स पार्टी की संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार के सभी श्रद्धालुओं को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं.

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर छठ पूजा के उषा अर्घ्य की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “छठ व्रतियों, श्रद्धालुओं और भक्तों को लोक आस्था, प्रकृति के आराधना तथा भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व ‘छठ’ के चौथे दिन ‘उषा अर्घ्य’ की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. छठि मइया की कृपा से सबका जीवन सुख-समृद्धि, वैभवशाली, शांति तथा आरोग्यता से परिपूर्ण और मंगलमय हो. जय छठि मइया.”

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर में जयमाला के समय वर और वधू पक्ष में मारपीट.

शादियां आमतौर पर खुशियों का मौका होती हैं, लेकिन समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर गांव में…

3 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र कैंपेन 3.0 की शुरुआत.

पेंशनभोगियों के लिए हर साल नवंबर का महीना अक्सर औपचारिकताओं से भरा होता है। लेकिन…

5 hours ago

Bihar Government Hospital : बिहार के सरकारी अस्पतालों में अब भी 45% डॉक्टर कम.

राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब भी लगभग 45 फीसदी डॉक्टर कम हैं। इससे सरकारी…

6 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में बेकाबू ट्रैक्टर ने 4 को रौंदा एक की मौत.

समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेज…

8 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में डीएपी की किल्लत से खेती पर संकट, अफसर मौन.

समस्तीपुर जिले में रबी की खेती करने वाले किसान इस बार डीएपी खाद की भारी…

9 hours ago

Bihar School Timing 2024 : बिहार के स्कूलों की टाइमिंग बदली, नया टाइम-टेबल.

बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षकों और छात्रों के लिए राहतभरी घोषणाएं की हैं।…

10 hours ago