Bihar

Bihar News: नीतीश सरकार एक्शन मोड में, 2005 से अब तक संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों का ब्योरा तलब.

अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के मद्देनजर एक ओर विभागों में रिक्त पदों को भरने की कवायद जोर-शोर से चल रही है। अलग-अलग विभाग अपने यहां रिक्त पदों का आकलन करने में जुटे हैं। विभागों की कोशिश है कि चुनाव के पहले अधिक से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्तियां कर ली जाएं। इसी कड़ी में भवन निर्माण विभाग ने विभाग के प्रशासनाधीन संविदा और बाह्य स्रोत से नियुक्त कर्मियों का ब्योरा तलब किया है।

भवन निर्माण विभाग के उप सचिव शिव रंजन की ओर से सभी अधीक्षण अभियंताओं को एक पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि 2005 से अब तक संविदा और बाह्य स्रोतों से नियोजित कर्मियों से संबंधित आंकड़े विभाग को हर हाल में तीन दिनों के अंदर मुहैया करा दें। विभाग ने कहा है कि तीन दिनों के अंदर उक्त जानकारी विभाग को ई-मेल के माध्यम से, जबकि 13 नवंबर तक भौतिक रूप से विभाग को अविलंब मुहैया कराई जाए।

विभाग ने अपने पत्र के बकायदा एक फॉर्मेट भी जारी किया है जिसमें भर कर वांछित जानकारी मुहैया करानी होगी। फार्मेट में अनारक्षित पद, अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग श्रेणी में नियोजित कर्मियों की अलग-अलग जानकारी देनी होगी। यह जानकारी वार्षिक होगी। उदाहरण के लिए 2005 से 2006 के बीच में कितने नियोजित किए। इसके बाद यह क्रम वार्षिक रूप से बढ़ता जाएगा।
प्रत्येक सोमवार मुख्य सचिव करेंगे योजना व्यय प्रगति की समीक्षा

राज्य के विकास कार्यों को गति देने के लिए राज्य के मुख्य सचिव नियमित रूप से विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उन्होंने मुख्य सचिव का पद ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ पहली बैठक में ही प्रत्येक सोमवार को योजनाओं की समीक्षा का निर्णय लिया है। अब पूर्व घोषित बैठक में लिए जाने वाले एजेंडे में मामूली बदलाव किया गया है।

भवन निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्येक सोमवार को होने वाली बैठक में मुख्य सचिव सबसे पहले योजना व्यय की प्रगति रिपोर्ट लेंगे और इसकी समीक्षा करेंगे। इसके बाद केंद्रांश के रूप में मिलने वाले धन, राजस्व संग्रह की समीक्षा होगी। तीसरे पायदान पर सरकार ने नियुक्तियों को रखा है। मुख्य सचिव समीक्षा के दौरान विभागों से उनके यहां रिक्त पद और पदों को भरने के लिए होने वाली कवायद की जानकारी लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे।

विभाग के सूत्रों ने बताया कि इसी प्रकार वे इंटरनेट मीडिया प्रबंधन, सर्वोच्च न्यायालय, उच्च लंबित में मामलों के साथ ही प्रति शपथ पत्र कारण पृच्छा की समीक्षा करेंगे। इसी कड़ी में 2024-25 में मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए लंबित योजना-परियोजना समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करेंगे। सरकार ने अपने निर्णय से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के साथ ही अन्य को अवगत करा दिया है।

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर में पुलिस पर हमला मामले में पांच को किया नामजद.

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव में उस समय स्थिति गंभीर हो…

8 hours ago

Samastipur PACS Election 2024 : 10 वर्ष बाद भी समस्तीपुर के महमदा व मोरसंड में नहीं होगा चुनाव.

पैक्स चुनाव का महत्व किसानों और स्थानीय लाभार्थियों के लिए बहुत अधिक होता है, क्योंकि…

8 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर पुलिस ने लूटकांड मामले में 3 बदमाश को किया गिरफ्तार.

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूटपाट की घटना ने क्षेत्र में…

9 hours ago

Samastipur Railway Station : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आज करेंगे समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण.

भारतीय रेलवे में यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उच्च…

11 hours ago

Samastipur DM : समस्तीपुर में 27 पंचायत सरकार भवन को उपलब्ध कराएं जमीन.

पंचायत सरकार भवनों की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक ढांचे को मजबूती देने और जनता…

12 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर शहर के जितवारपुर में बीच सड़क घेरकर युवक को पिटाई.

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत गांव में सोमवार रात बाजार से…

15 hours ago