Sarkari Yojana : बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने गन्ना की खेती और गन्ना आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य में गुड़ उद्योग को प्रोत्साहन देने का अहम फैसला लिया है।इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब किसानो को गुड़ उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे राज्य के किसान गुड़ उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित होगें।
इस योजना के माध्यम से उद्यमियो को गुड़ उद्योग लगाने के लिए सरकार की ओर से संयंत्र की स्थापना की पूंजी लागत का 50% तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत 5 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाले उद्यमियो को बैंक ब्याज दर पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार ने बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत इच्छुक उधमियों से आवेदन मांगे हैं।
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई गुड़ उद्योग प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य गुड़ उद्योग स्थापित करने के लिए युवा किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि राज्य मे गुड़ उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके और किसानो को गुड़ उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इस योजना के तहत राज्य मे कुल 81 गुड़ यूनिट स्थापित किए जाएंगे। जिसमें 70% यूनिट गैर चीनी मिल क्षेत्र मे स्थापित की जाएगी और 30% यूनिट चीनी मिल क्षेत्र मे ही स्थापित की जाएगी।
जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत 5-60 टन प्रतिदिन पेराई की क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना पर पूंजी लागत का 50 प्रतिशत राशि अनुदान दिया जाएगा। इसमें 5-20 टन प्रतिदिन पेराई की क्षमता वाले संयंत्र लगाने पर लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 6 लाख रुपये तक देय होगा। इसी प्रकार 21-40 टन प्रतिदिन पेराई की क्षमता वाले संयंत्र लगाने पर लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 15 लाख रुपये तक देय होगा। वहीं, 41-60 टन प्रतिदिन पेराई की क्षमता वाले संयंत्र लगाने पर लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 45 लाख रुपए तक, जबकि 60 टन प्रतिदिन पेराई की क्षमता वाले संयंत्र लगाने पर लागत का 20 प्रतिशत या 45 लाख रुपये तथा अधिकतम एक करोड़ रुपए तक देय होगा।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़ :
यहां करें आवेदन :
अगर आप बिहार के किसान हैं और खेती के साथ-साथ कृगुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम से जुड़कर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप ccs.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2024-25 का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक- 05.02.2025 संध्या 06:00 बजे तक है।
गुड़ उद्योग प्रोत्साहन योजना के महत्वपूर्ण बिन्दु :
Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन की टेंशन बढ़ती नजर…
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फाइनेंस कर्मी लूट कांड का…
Bihar News : बिहार के डीजीपी विनय कुमार साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी…
Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षा विभाग पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में…
समस्तीपुर के धरमपुर में 29 अप्रैल को एक भावुक माहौल में राजद के वरिष्ठ नेता…
राज्य सूचना आयोग, बिहार पटना ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत समस्तीपुर के…