समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के हरिकोर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पोखर में डूबने से तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के पोरकोर गांव निवासी रवि यादव की बेटी लाली कुमारी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार लाली फिलहाल अपनी मां के साथ नानी के घर हरिकोर आई हुई थी। सोमवार की सुबह वह अपने मामा के घर के सामने खेल रही थी। घर के पास ही एक बड़ा पोखर है। खेलने के दौरान वह अचानक पोखर में गिर गई। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी ने उसे गिरते हुए देखा तक नहीं।

बच्ची के मामा बैजनाथ यादव ने बताया कि उनकी भांजी सुबह से खेल रही थी। कुछ देर बाद जब वह दिखाई नहीं दी तो पूरे परिवार में बेचैनी फैल गई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान गांव वालों की नजर पोखर के पास पड़ी उसकी चप्पल पर गई। शक होने पर पोखर में तलाशी शुरू की गई। कुछ देर की मशक्कत के बाद लाली का शव पोखर से निकाला गया।

जैसे ही मासूम का शव बाहर आया, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घर में मातमी सन्नाटा छा गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर बिथान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस मामले पर रोसड़ा के डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्ची की मौत पोखर में डूबने से हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

घटना के बाद पूरे हरिकोर गांव में मातम का माहौल है। लोगों का कहना है कि इतनी कम उम्र में मासूम की इस तरह मौत होना बेहद दर्दनाक है। परिजन लगातार रो-रोकर बेहाल हैं। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

