Rail News : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस को पूरी तरह वातानुकूलित कर दिया है। गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का रैक जुड़ने के बाद इस ट्रेन से जनरल और स्लीपर कोच हटा दिए गए हैं। अब इस ट्रेन में सिर्फ 3 एसी कोच होंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर यात्रा का अनुभव होगा। हालांकि जनरल और स्लीपर कोच हटाए जाने से कई यात्री निराश भी हैं, क्योंकि पहले इस ट्रेन में हर दिन सैकड़ों जनरल टिकट बिकते थे।

एलएचबी रैक हटाकर लागू की गई नई व्यवस्था:

भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस से एलएचबी रैक हटा दिए गए हैं। अब इन रैक का इस्तेमाल मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस में किया जाएगा। हालांकि ट्रेन के रूट, समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनें गर्मी में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनएफ रेलवे ने किशनगंज होकर दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 10 अप्रैल से 4 मई तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नारंगी स्टेशनों के बीच तथा 6 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कोल्हापुर और कटिहार के बीच चलेंगी।


ट्रेन संख्या 01065 की समय सारणी :

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- नारंगी समर स्पेशल 10 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को सुबह 11:05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी और 11:00 बजे नारंगी पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 01066 13 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को नारंगी से सुबह 05:25 बजे चलेगी और सुबह 08:25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01405 की समय सारणी :
इसी तरह, ट्रेन संख्या 01405 कोल्हापुर-कटिहार समर स्पेशल 6 अप्रैल से हर शनिवार को सुबह 09:35 बजे कोल्हापुर से रवाना होगी और मंगलवार को सुबह 6:10 बजे कटिहार पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 01406 8 अप्रैल से हर सोमवार को कटिहार से 18:10 बजे रवाना होगी और गुरुवार को 15:35 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी।