Bihar

PM Modi : पीएम मोदी कल बिहार आएंगे ! 4 अमृत भारत ट्रेनों की देंगे सौगात, जानें रूट, समय और ठहराव.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


PM Modi : पीएम मोदी कल बिहार आएंगे ! 4 अमृत भारत ट्रेनों की देंगे सौगात, जानें रूट, समय और ठहराव.

 

PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार 18 जुलाई को बिहार आ रहे हैं। इस दौरान वह पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को सात हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे। इस मौके पर पीएम चार अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन भी करेंगे। रेलवे की ओर से रूट और समय की विस्तृत जानकारी जारी कर दी गई है।

 

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी जिन चार अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन करने वाले हैं, उनमें राजेंद्र नगर-नई दिल्ली, भागलपुर-गोमतीनगर (लखनऊ), दरभंगा-गोमती नगर (लखनऊ) शामिल हैं। उपरोक्त तीन अमृत भारत ट्रेनों के अलावा, चौथी अमृत भारत ट्रेन का भी उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। चौथी ट्रेन बापूधाम मोतिहारी और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस चौथी ट्रेन के रूट और ठहराव की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली, 03261 अमृत भारत एक्सप्रेस (नियमित) पटना के राजेंद्र नगर से सुबह 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन पांच से दस मिनट रुकेगी। ट्रेन आरा 13.15 बजे, बक्सर 14.10 बजे, दीन दयाल उपाध्याय 15.40 बजे, सूबेदारगंज शाम 18.15 बजे, गोविंदपुरी रात 20.50 बजे और गाजियाबाद स्टेशन सुबह 2.40 बजे पहुंचेगी।

भागलपुर से उत्तर प्रदेश के गोमती नगर जाने वाली 13435/13436 अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक आधार पर चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8.30 बजे गोमती नगर पहुँचेगी। यह ट्रेन सुल्तानगंज दोपहर 12.20 बजे, जमालपुर दोपहर 13.05 बजे, किऊल दोपहर 14.30 बजे, शेखपुरा दोपहर 15.10 बजे, नवादा शाम 16.15 बजे, तिलैया शाम 16.45 बजे, मानपुर शाम 18.05 बजे, गया शाम 18.35 बजे, डेहरी ऑन सोन रात 19.50 बजे, सासाराम रात 20.10 बजे, भभुआ रोड रात 20.55 बजे, दीन दयाल उपाध्याय रात 22.10 बजे, वाराणसी रात 23.35 बजे, जौनपुर दोपहर 00.50 बजे, अयोध्याधाम शाम 4.00 बजे, अयोध्या कैंट शाम 4.30 बजे होते हुए गोमती नगर पहुँचेगी।

एक और अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से चलकर गोमती नगर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन दरभंगा से सुबह 11.45 बजे उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.05 बजे अपने गंतव्य पर पहुँचेगी। यह ट्रेन दरभंगा से चलकर कमतौल, जनकरपुर रोड, सीतामढ़ी, बरगैनिया, घोड़ासहन, रक्सौल, सिकटा, हरिनगर, बगहा, पनियहवा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्याधाम, अयोध्या कैंट होते हुए गोमतीनगर पहुँचेगी।

प्रधानमंत्री मोदी बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार तक चलने वाली चौथी अमृत भारत एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे। इसके रूट, समय और ठहराव की जानकारी साझा की जाएगी।