Patna Murder Live : बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को सुबह – सुबह पारस अस्पताल में भर्ती बदमाश चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चंदन मिश्रा हत्या के एक मामले में बेउर जेल में बंद था। तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए यहां लाया गया था। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। चंदन की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यह पूरा सीसीटीवी फुटेज करीब दो मिनट का है।

हालांकि, चंदन मिश्रा को महज 30 सेकंड में गोली मारी गई। पुलिस को मिले इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पांच अपराधी इत्मीनान से चलते हुए पारस अस्पताल के आईसीयू के कमरा नंबर 209 तक पहुंचते हैं। आईसीयू के दरवाजे तक पहुंचने तक सभी बड़े इत्मीनान से चलते नजर आ रहे हैं।


बक्सर का रहने वाला था चंदन मिश्रा:

इसके बाद दरवाजे पर पहुंचते ही सभी अपने हथियार निकाल लेते हैं। उनमें से एक दरवाजा खोलता है और बाकी दरवाजे से ही चंदन मिश्रा पर गोलियों की बौछार कर देते हैं। गोली मारने के बाद पांच में से चार बदमाश तेजी दिखाते हुए निकल जाते हैं। वहीं, एक अपराधी इत्मीनान से अस्पताल से बाहर निकल जाता है। मृतक चंदन मिश्रा बक्सर जिले का निवासी था।

चंदन मिश्रा का आपराधिक इतिहास:
चंदन मिश्रा का खुद का आपराधिक इतिहास रहा है। चंदन पिछले एक दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। वर्ष 2011 में औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई दो चर्चित हत्याओं में चंदन का नाम सामने आया था। इतना ही नहीं, उसने बक्सर के केसरी चूना भंडार के मालिक राजेंद्र केसरी की भी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
इन हत्याओं के कारण चंदन की गिनती कुख्यात अपराधियों में होने लगी। अस्पताल में घुसकर उसे गोली मारने की घटना सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

(input-tv9hindi.com)

