PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। वे पटना पहुंच गए हैं। सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल समेत बीजेपी के नेताओं ने उनकी अगुवानी की। पीएम नरेंद्र मोदी के पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के लिए निकल गए हैं। पटना एयरपोर्ट से वे काली एसयूवी कार में सवार हैं। पीएम मोदी फ्रंट सीट पर बैठकर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका रोड शो एयरपोर्ट परिसर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश कार्यालय तक होगा। पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो के दौरान गाड़ी के अंदर ही बैठे हुए हैं। वे अंदर से ही सड़क के दोनों और उमड़ी भीड़ का हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान स्वागत के लिए पटना में 32 जगहों पर स्टेज बनाए गए हैं। इन जगहों पर लोग अलग-अलग तरीके से पीएम का स्वागत कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का यह पहला बिहार दौरा है, इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।


पीएम मोदी रोड शो के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। इसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम पटना स्थित राजभवन में होगा।

कल यानी शुक्रवार को पीएम मोदी के रोहतास जिले के बिक्रमगंज जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम लगभग 50 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बिक्रमगंज से वे दोबारा पटना लौटेंगे और कल दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


