Bihar

Bihar News : बिजली की चपेट में आए एक ही परिवार के 3 लोग ! दो की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News : बिजली की चपेट में आए एक ही परिवार के 3 लोग ! दो की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप.

 

Bihar News :  बिहार के भोजपुर जिले के आरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिहिया थाना क्षेत्र के खाखोबांध गांव में एक ही परिवार के तीन लोग करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में चाचा-भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

 

मिली जानकारी के अनुसार खाखोबांध गांव निवासी नंदन यादव की 16 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी मंगलवार को चारा लाने खेत गई थी। इसी दौरान वहां लगे बोरिंग का बिजली का तार टूटकर नीचे गिर गया। दुर्भाग्य से कविता उस टूटे तार के संपर्क में आ गई, जिससे उसे करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कविता को बेहोश देख उसके चाचा पप्पू कुमार उसे उठाने के लिए दौड़े, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पप्पू के चचेरे भाई संतोष कुमार मदद के लिए पहुंचे, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। संतोष को तत्काल बिहिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

इस दुखद हादसे के बाद मृतक बच्ची के पिता और पप्पू के बड़े भाई नंदन यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि मेरी एक ही बेटी थी, उसे हमने बड़े लाड़-प्यार से पाला और पढ़ा रहे थे। वह भी हमें छोड़कर चली गई। इसी 5 मई को मेरे भाई की शादी हुई थी। उसकी पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं फीकी थी और वह भी इस दुनिया से चला गया। पूरा घर उजड़ गया।

इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। टूटे तारों की समय पर मरम्मत नहीं की गई, जिसके कारण यह दुखद घटना घटी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।