Bihar

Patna Betiya National Highway : बिहार में एक और फोरलेन निर्माण को मिली स्वीकृति, इन शहरों का सफर होगा आसान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Patna Betiya National Highway : बिहार में एक और फोरलेन निर्माण को मिली स्वीकृति, इन शहरों का सफर होगा आसान.

 

Patna Betiya National Highway : बिहार में अब राजधानी पटना से बेतिया का सफर और तेज व आसान होने वाला है। केंद्र सरकार ने साहेबगंज-अरेराज-बेतिया (एनएच 139W) हाईवे के निर्माण को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप कमिटी (Public Private Partnership Appraisal Committee) मोड पर मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण पर लगभग 4000 करोड़ खर्च आने की संभावना है और इसके बनने से पटना से बेतिया की दूरी 100 किलोमीटर तक घट जाएगी।

 

राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के बाद पटना से बेतिया की दूरी करीब 100 किलोमीटर कम हो जाएगी। पांच घंटे की जगह अब लोग पटना से बेतिया का सफर महज तीन घंटे में पूरा कर सकेंगे। यह सड़क पटना से बेतिया तक निर्माणाधीन सड़क का हिस्सा होगी।

नितिन नवीन ने बताया कि पीपीपीएसी की मंजूरी मिलने के बाद अब टेंडर जारी करने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त योजना से भूमि अधिग्रहण का काम काफी हद तक पूरा हो जाएगा। इस योजना के तहत हाइब्रिड एन्यूटी मोड (एचएएम) में करीब 89 किलोमीटर हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है। जिसका क्रियान्वयन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। इस योजना का काम शुरू होने के 24 महीने के अंदर पूरा किया जाना है।

अब पटना से बेतिया सिर्फ 3 घंटे में पहुंचें: एनएच 139 डब्ल्यू का यह कॉरिडोर न सिर्फ समय बचाएगा बल्कि बिहार के उत्तर-पश्चिमी जिलों के विकास की गति को भी तेज करेगा। सरकार की योजना इस परियोजना को दो साल के अंदर पूरा कर यातायात, निवेश और कनेक्टिविटी में नए बदलाव लाने की है।

इन शहरों की यात्रा होगी आसान : तिरहुत नहर पर 01 बड़ा पुल, नदियों/नालों पर 11 छोटे पुल, नहरों पर 11 छोटे पुल, साहेबगंज-अरेराज-बेतिया पथ पर 05 फ्लाईओवर, 02 क्लोवरलीफ, 06 वीयूपी, 10 एलवीयूपी, 34 एसयूवीयूपी और 209 बॉक्स कलवर्ट का निर्माण होना है। इसके तहत बेतिया में बाइपास का भी निर्माण होना है। यह पटना-बेतिया एनएच 139डब्ल्यू का हिस्सा है। इसके निर्माण से पटना से बेतिया तक आवागमन आसान हो जाएगा।

तीन पैकेज में पहले ही शुरू हो चुका है काम : पटना से बेतिया पथ निर्माण के लिए तीन पैकेज में पहले ही काम आवंटित किया जा चुका है। जिसमें पहले पैकेज में जेपी सेतु के समानांतर 6 लेन पुल का निर्माण कार्य और दूसरे पैकेज में बाकरपुर से मानिकपुर तक 4 लेन हरित क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। दूसरे पैकेज में गंडक नदी पर कोनवा घाट पर एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण भी किया जा रहा है।तीसरे पैकेज में मानिकपुर से साहेबगंज तक का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आवंटित कर दिया गया है और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।