Bihar Weather Alert : बिहार में मानसून की रफ्तार तेज हो गयी है। राजधानी पटना समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है और अगले चार दिनों तक भारी बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 24 जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आज मानसून का प्रचंड रूप देखने को मिल सकता है। पटना में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। दिनभर गरज और बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें दक्षिण बिहार के 19 जिले में से 13 जिलों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही वज्रपात (ठनका) की भी आशंका है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी पटना के मुताबिक, आज से 2 जुलाई तक पूरे बिहार में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। खासकर दक्षिण बिहार के इलाकों में उत्तर बिहार की तुलना में अधिक बारिश की संभावना है। अगले चार दिनों तक लगातार वर्षा के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। दक्षिण बिहार में तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है, ऐसे में लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।


मौसम विभाग के अनुसार रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और बांका जिले के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट और कैमूर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा एवं जमुई जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं। पटना में सोमवार को भी बादल छाया रहेगा। इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।


