Bihar

Bihar News : बिहार में निजी मेडिकल कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों पर अब शुल्क पहले से 95 फीसदी तक कम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार में निजी मेडिकल कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों पर अब शुल्क पहले से 95 फीसदी तक कम.

 

बिहार में नीट यूजी के माध्यम से एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों की वार्षिक फीस में बड़ा बदलाव किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संकल्प के अनुसार, राज्य के सभी निजी मेडिकल कॉलेजों और डीम्ड विश्वविद्यालयों की 50 प्रतिशत सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों के समान शुल्क लागू होगा। यह फीस पहले की तुलना में 95 प्रतिशत तक कम है। बाकी 50 प्रतिशत सीटों पर दाखिला लेने वाले छात्रों को निजी कॉलेजों द्वारा निर्धारित फीस चुकानी होगी।

 

निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस

कटिहार मेडिकल कॉलेज : प्रवेश के समय 28,12,600 रुपए।
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज : शिक्षण शुल्क 16.25 लाख, छात्रावास और मेस खर्च 3.60 लाख प्रति वर्ष।
नारायण मेडिकल कॉलेज : शिक्षण शुल्क 12:25 लाख, छात्रावास और मेस का खर्च 3.20 लाख प्रति वर्ष।
माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज : शिक्षण शुल्क 9.63 लाख, छात्रावास शुल्क 2 लाख प्रति वर्ष।
बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल : वार्षिक शुल्क 5 लाख।

सरकारी कोटे की फीस

ट्यूशन फीस : 9 हजार रुपए प्रति वर्ष
छात्रावास शुल्क : 12 हजार रुपए प्रति वर्ष
अन्य शुल्क : करीब 7,600 रुपए
कुल अनुमानित वार्षिक खर्च : करीब 28,600 रुपए