Bihar News : बिहार में पुलों का हेल्थ कार्ड बनेगा। इसके साथ ही इंजीनियरों के कार्य और दायित्व का निर्धारण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी विभाग के अधीन कोई पुल अनुरक्षण नीति नहीं है और न ही इंजीनियरों के कर्तव्य और दायित्व स्पष्ट रूप से परिभाषित हैं। इस संबंध में जल्द ही पुल अनुरक्षण नीति तैयार की जाएगी। पुलों का स्वतंत्र एजेंसी से ऑडिट कराया जाएगा। इसके साथ ही इंजीनियरों के कर्तव्य और दायित्व का भी निर्धारण किया जाएगा। पुलों का हेल्थ कार्ड भी तैयार किया जाएगा।
पुल अनुरक्षण नीति और इंजीनियरों के कर्तव्य और दायित्व के निर्धारण पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग की ओर से इस संबंध में विस्तृत जानकारी दे दी गई है। पुल संरचना के संपूर्ण जीवनकाल के दौरान दो चरणों में उनके प्रबंधन और रख-रखाव पर विचार किया जा रहा है। पुलों को चार भागों में बांटा गया है। पहले भाग में 1000 मीटर से अधिक लंबे पुल, दूसरे भाग में 250-1000 मीटर से अधिक लंबे पुल, तीसरे भाग में 60-250 मीटर से अधिक लंबे पुल तथा चौथे भाग में 60 मीटर से कम लंबे पुल रखे गए हैं। पुलों के प्रबंधन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सेंसर डाटा रिपोर्ट जैसी नई तकनीकों के माध्यम से पुलों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए अभियंताओं के कर्तव्य एवं दायित्व का भी निर्धारण किया जा रहा है। परियोजनाओं में विलंब होने से समय एवं लागत मूल्य में भी वृद्धि होती है, इसे गंभीरता से लेते हुए उत्तरदायित्व निर्धारण का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राज्य के कई जिलों में आई बाढ़ के दौरान वर्षों पूर्व निर्मित कई छोटे पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे, इसे देखते हुए पुल अनुरक्षण नीति को लागू करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…