Samastipur News : समस्तीपुर जंक्शन पर शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लेटफार्म पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला प्लेटफार्म के नीचे गिर गई, जिससे उनका बायां हाथ कट गया। जबकि उसके सिर में भी गहरी चोट आई है। जख्मी महिला की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के थतिया तिवारी टोल की चंचल देवी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर स्टेशन पर न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से महिला नीचे गिर गई। इस हादसे में महिला का बायां हाथ कट गया। जबकि उसके सिर पर भी गहरी चोट आई है। वहीं, घटना के बाद महिला काफी देर तक प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर घायल अवस्था में तड़पती रही। बाद में जीआरपी रेल कर्मियों की सूचना पर रेलवे अस्पताल से एंबुलेंस टीम ने महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
इस घटना के संबंध में महिला के देवर रवि तिवारी ने बताया कि वे अपनी भाभी चंचल देवी के साथ रोसड़ा से दिल्ली जा रहे थे। इसी क्रम में जब वे समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन पर चढ़ रहे थे, तो उनके भतीजे और भतीजी ट्रेन पर चढ़े थे। उनकी भाभी भी ट्रेन पर चढ़ी थी, लेकिन ट्रेन खुलने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर गईं। प्लेटफॉर्म नीचे जाने के कारण उनका बायां हाथ कट गया। शोर होने पर ट्रेन रोकी गई, फिर महिला को रेलवे ट्रैक से उठाया गया। मेडिकल टीम को सूचना दी गई। लोगों ने बताया कि काफी देर पहले सूचना दिए जाने के बावजूद रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर नहीं पहुंची। करीब एक घंटे बाद जब मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, तब महिला को इलाज के लिए ले जाया गया।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…