बिहार राज्यसभा उपचुनाव के लिए एनडीए के दोनों उम्मीदवारों ने बुधवार को विधानसभा में विधिवत नामांकन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने और भाजपा से मनन कुमार मिश्रा ने राज्यसभा के लिये नामांकन किया।
नामांकन के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार समुन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, सांसद संजय कुमार झा, देवेश चन्द्र ठाकुर मौजूद रहे।
मीसा-विवेक के लोस जाने के बाद खाली हुई हैं सीटें राज्यसभा सांसद और राजद की मीसा भारती के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से जबकि भाजपा के विवेक ठाकुर के नवादा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये दोनों सीटें खाली हुई हैं। मीसा भारती का कार्यकाल चार वर्ष जबकि विवेक ठाकुर का कार्यकाल दो वर्षों के लिए शेष था। मीसा भारती की सीट पर मनन कुमार मिश्रा और विवेक ठाकुर वाली सीट पर उपेन्द्र कुशवाहा ने नामांकन किया है। बुधवार को नामांकन की अंतिम तारीख थी। ऐसे में किसी और द्वारा नामांकन नहीं किए जाने के कारण इनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। 27 अगस्त को नामवापसी की अंतिम तारीख को इनके निर्वाचित होने की विधिवत घोषणा की जाएगी।
समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेज…
समस्तीपुर जिले में रबी की खेती करने वाले किसान इस बार डीएपी खाद की भारी…
बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षकों और छात्रों के लिए राहतभरी घोषणाएं की हैं।…
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…
उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…