Bihar News : बिहार कांग्रेस पार्टी की विधायक प्रतिमा दास ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर बिहार में महागठबंधन सत्ता में आती है तो शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा और फिर से शराब की बिक्री शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले ठेकों पर शराब बेची जाती थी, उसी तर्ज पर फिर से शराब की बिक्री शुरू की जाएगी। विधायक ने कहा कि शराबबंदी कानून को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा, क्योंकि इससे राज्य को बड़ा नुकसान हुआ है।
मीडिया से बात करते हुए प्रतिमा दास ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून फेल हो गया है। पहले नीतीश कुमार की सरकार ने बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री के लिए हर पंचायत में दुकानें खुलवाईं और फिर इस पर रोक लगाने का कानून पास कर दिया। हमारी सरकार बनी तो फिर से शराब की दुकानें खोली जाएंगी। कांग्रेस पार्टी ने पहले भी ऐसा किया है। कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में शराबबंदी लागू की थी। कांग्रेस की सरकार बनी तो इसे फिर से शुरू किया गया।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि शराबबंदी के कारण यह धंधा माफिया तत्वों के हाथों में चला गया। पहले से जो आबकारी अधिनियम था उसका पालन नहीं हो रहा है।इसकी वजह से राज्य के बच्चे शराब की तस्करी करने लगे हैं। जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार ने पंचायत स्तर पर दुकानें खोली। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके लिए नियम है। अनुमंडल स्तर या प्रखंड स्तर पर दुकानें खोली जाती हैं। उनका गोदाम होता है और मद्य निषेध विभाग बिक्री पर नजर रखता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में मद्य निषेध विभाग को ज्यादा से ज्यादा शराब बेचने का टारगेट दिया गया था। उस समय डबल इंजन की सरकार आबकारी अधिकारियों पर पंचायतों में दुकानें खोलने का दबाव बनाती थी।
शराब ठेका व्यवस्था फिर से शुरू की जाएगी :
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जरूर बनेगी क्योंकि जो अराजकता का माहौल बना है, उसमें जनता अगली बार इस सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी। आपको बता दें कि जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने भी शराबबंदी कानून को खत्म करने का बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शराबबंदी लागू होने से नकली शराब को बढ़ावा मिला है। जीतन राम मांझी ने भी शराब शुरू करने के पक्ष में कई बार बयान दे चुके हैं।
Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षा विभाग पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में…
समस्तीपुर के धरमपुर में 29 अप्रैल को एक भावुक माहौल में राजद के वरिष्ठ नेता…
राज्य सूचना आयोग, बिहार पटना ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत समस्तीपुर के…
Bihar Weather Today : बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल…
पटना के पटना सिटी में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चौक…
Rojgar Mela 2025 : समस्तीपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। बिहार…