Rojgar Mela 2025 : समस्तीपुर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय, समस्तीपुर की ओर से 02 मई को एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है। यह रोजगार मेला रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय के परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस रोजगार मेले का आयोजन समस्तीपुर के जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है।
नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय में आगामी 2 मई को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन हो रहा है। यह मेला रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय (NH-28 बस स्टैंड के पास) में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस मेले में भाग लेने के लिए www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
इसके लिए नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन शुरू कर कर दी गई है, इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे अपना निबंधन कर सकते हैं। साथ ही जिला नियोजनालय कार्यालय में आकर भी निबंधन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना निबंधन इस पोर्टल पर आवश्य करा लें। जो छात्र किसी कारण से अपना निबंधन नहीं करा पाते हैं तो वे जॉब कैंप में भी अपना ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में 15 से अधिक कंपनियां भाग ले रही है, जिनके द्वारा योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर जॉब दी जाएगी। इस जॉब कैंप में 18 से 40 वर्ष आयु के 10वीं, 12 वीं पास, आईटीआई और अन्य डिग्री धारक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसमें अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा और उनकी योग्यता के अनुसार कंपनी सैलरी सहित अन्य सुविधा प्रदान करेगी। इस मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, आधारकार्ड एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और एनसीएस निबंधन की छायाप्रति अपने साथ लाना अनिवार्य है।
Bihar Weather Today : बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल…
पटना के पटना सिटी में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चौक…
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी-दरभंगा (एनएच 322) प्रस्तावित बाइपास निर्माण की प्रक्रिया में नए एलाइनमेंट की…
बिहार में अब स्थानीय राजनीति में शामिल होने वाले शिक्षक नपेंगे। साथ ही हाजिरी बनाकर…
बिहार में बगहा तिरुपति शुगर मिल के बॉयलर से गिरकर यूपी के मेरठ निवासी मजदूर…
Samastipur News : समस्तीपुर शहर के गोला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में चार महीने…