Bihar

Lalu Family : तेजप्रताप को लेकर मचे बवाल के बीच लालू परिवार में आई खुशियां ! तेजस्‍वी यादव दूसरी बार बने पिता, देखें तस्वीरें

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Lalu Family : तेजप्रताप को लेकर मचे बवाल के बीच लालू परिवार में आई खुशियां ! तेजस्‍वी यादव दूसरी बार बने पिता, देखें तस्वीरें

 

Lalu Family : लालू परिवार में चल रही कलह के बीच एक खुशखबरी सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव फिर से पिता बन गए हैं। उन्हें बेटा हुआ है। तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। इधर, दूसरी ओर लालू प्रसाद भी दादा बनने से बेहद खुश हैं। वे सोमवार शाम को राबड़ी देवी के साथ कोलकाता पहुंचे थे।

 

तेजस्वी ने कहा- ‘जय हनुमान’:

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को खुद ‘एक्स’ और फेसबुक पर अपने बेटे के जन्म की जानकारी दी। तेजस्वी ने बेटे की तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ तेजस्वी ने लिखा, ‘सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। अपने नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं। जय हनुमान!

 

 

रोहिणी ने लिखा- ‘बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी आ गए’

लालू के परिवार में हंसी-ठहाके के बाद रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज हमारे परिवार में एक नया नन्हा सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी आ गया है। प्यारी भाभी राजश्री-भैया तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ-साथ हमारे पूरे परिवार और पूरे राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई। जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार।

लालू-राबड़ी भी कोलकाता पहुंचे:

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार की देर शाम अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ कोलकाता पहुंचे। उनकी बहू अस्पताल में थीं। लालू-राबड़ी अपनी पोती कात्यायनी की देखभाल कर रहे थे। लालू-राबड़ी अपने पहले पोते के आगमन पर काफी खुश दिखे। दोनों ने अपने बेटे और बहू को खूब आशीर्वाद दिया। इसके बाद लालू अपनी बेटियों से वीडियो कॉल पर बात करते भी दिखे।

 

 

सांसद मीसा भारती के साथ अस्पताल पहुंचे लालू-राबड़ी:

इस बीच तेजस्वी ने वीडियो कॉल पर लालू को यह खुशखबरी दी। रोहिणी आचार्य द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तेजस्वी कहते नजर आ रहे हैं कि पापा ऑनलाइन हैं…पापा आपका पोता हुआ है। वीडियो में तेजस्वी काफी खुश नजर आ रहे हैं। दरअसल, तेजस्वी और उनकी बहन रोहिणी यादव ने वीडियो कॉल पर घर के सबसे छोटे सदस्य को लालू से मिलवाया। इसके बाद लालू-राबड़ी और सांसद मीसा भारती अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने तेजस्वी यादव के बेटे को आशीर्वाद दिया।

इस बार तेजप्रताप परिवार से दूर हैं:

इस बार तेजप्रताप यादव परिवार के साथ मौजूद नहीं हैं। तेजस्वी जब पहली बार पिता बने थे तो पूरा परिवार साथ था। तेजप्रताप ने कात्यायनी को खूब आशीर्वाद भी दिया था। लेकिन, इस बार सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने की वजह से तेजप्रताप परिवार और पार्टी से बाहर हो गए हैं। परिवार उनसे नाखुश है।