Bihar

Bihar News: बिजली मीटर बंद कराने के नाम पर Judge से साइबर ठगी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News: बिजली मीटर बंद कराने के नाम पर Judge से साइबर ठगी.

 

साइबर ठगों ने इस बार व्यवहार न्यायालय गोपालगंज के न्यायाधीश को अपना निशाना बनाया है। विद्युत मीटर बंद कराने के नाम पर दो बार में उनके खाते से 23 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई है।

   

इस मामले में सब जज सह एसीजेएम-पांच मनीष कुमार ने गोपालगंज साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है। केस का अनुसंधानकर्ता निरीक्षक शोएब आलम को बनाया गया है।

रात में आया था फोन
प्राथमिकी में गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के सब जज सह एसीजेएम-पांच मनीष कुमार ने बताया है कि वह हजियापुर स्थित ऑफिसर्स कालोनी में रहते हैं। 15 जुलाई की रात की करीब 9:45 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया।

कॉल करने वाले व्यक्ति ने विद्युत विभाग पटना से होने की बात करते हुए मीटर बंद कराने की बात पूछी। उन्होंने बताया कि वह पूर्व में पटना में पदस्थापित रह चुके हैं। ऐसे में उन्होंने मीटर बंद कराने के संबंध में सहमति जताई। इसके बाद साइबर ठग ने न्यायाधीश के मोबाइल में एक अनजान ऐप को इंस्टॉल करवा दिया।

ऐप में डी‍टेल भरते ही कटे पैसे
ऐप में उन्होंने 10 रुपये भुगतान के लिए एटीएम के सभी डिटेल्स भर दिए। कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल नंबर पर 20 हजार रुपये कटौती का संदेश प्राप्त हुआ। जब साइबर ठग से कटौती के संबंध में न्यायाधीश ने संपर्क किया तो व्यक्ति ने पैसे रिफंड की बात कही।

एक और लिंक भेज कर पुनः दूसरा ऐप डाउनलोड करवा दिया। इसके बाद खाते से तीन हजार रुपये और साइबर ठगों ने उड़ा लिए। पीड़ित न्यायाधीश मनीष कुमार ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 को कॉल कर घटना की जानकारी दी।

इसके बाद लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी कराई है। साइबर थाने की पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।

   

Leave a Comment