बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका लेकर आया है। 12वीं पास कोई भी व्यक्ति जो बैंकिंग सेक्टर में काम करना चाहते हैं, उनके लिए दो अगस्त को प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। श्रम संसाधन विभाग द्वारा बेगूसराय जिला मुख्यालय के पन्हास में स्थित जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस जॉब कैंप में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड द्वारा केंद्र मैनेजर के पोस्ट पर 100 बेरोजगारों की बहाली की जाएगी। इंटर पास या इससे अधिक शिक्षित कोई भी युवक-युवती इस जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं। पुरुष के लिए उम्र 18 से 29 वर्ष एवं महिला के लिए उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। घर से 80 से 150 किलोमीटर काम के लिए 12250 सैलरी सहित अन्य सुविधा दी जाएगी।
जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेष ने बताया कि दो अगस्त को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला नियोजनालय जॉब कैंप आयोजित किया जाएगा। एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्टर्ड युवक-युवती इसमें भाग ले सकते हैं। 12250 सैलरी के अलावा पीएफ, ईएसआई, पेट्रोल, बोनस, इंक्रीमेंट सहित अन्य सुविधा दी जाएगी। सप्ताह में मात्र पांच दिन काम करना होगा।
उन्होंने बताया कि निजी बैंकिंग सेक्टर में काम करने को इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र तथा पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो के साथ इस जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं।
एक सौ लोगों को हाथों-हाथ रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रम संसाधन विभाग और बेगूसराय जिला नियोजनालय निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए लगातार एक्टिव है तथा जॉब कैंप आयोजित कर बड़े पैमाने पर रोजगार दिया जा रहा है।