iPhone 15 Pro Max की कीमत हुई 6 हजार तक कम, सरकार के एक फैसले से आए मजे

ऐपल की तरफ से बहुत सारे iPhone मॉडल्स पर कीमत कम करने का फैसला लिया गया है। बजट के बाद ये कटौती करने की बात कही गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से आयात कर 20 प्रतिशत से कम करके 15 प्रतिशत कर दिया गया है। ऐसे में iPhone की कीमत में भी 3-4 प्रतिशत की कटौती देखी जा सकती है। कुछ मॉडल्स पर 300 रुपए तो कुछ पर 6 हजार रुपए तक की कटौती देखी जा सकती है।

   

भारतीय बाजार में पहली बार है जब iPhone Pro मॉडल्स की कीमत में गिरावट देखी जाएगी। iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 की कीमत में 300 रुपए तक की कटौती देखी जा सकती है। iPhone SE में 2,300 रुपए की गिरावट देखी जाएगी। Pro और Pro Max मॉडल्स में 5,100 रुपए से 6,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। नए प्राइस की बात करें तो iPhone SE को 49,900 की जगह 47,600 रुपए में दिया जा रहा है।

iPhone 13 की रिटेल में कीमत 59,900 रुपए है और आप इसे 2300 रुपए कम कीमत के बाद 57,600 रुपए में खरीदा जा सकता है। iPhone 14 को इसकी जगह 69,600 रुपए में खरीद कसते हैं। iPhone 14 Plus को भी डिस्काउंट के बाद 79,600 रुपए में खरीदा जा सकता है। iPhone 15 सीरीज में भी काफी स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी गई है। iPhone 15 और iPhone 15 प्लस को आप 79,600 और 89,600 रुपए में खरीद सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को ये काफी पसंद आने वाला है।

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को आप 1,29,800 और 1,54,000 रुपए में खरीद सकते हैं। ये कीमत बेस वैरिएंट्स की है। साथ ही ये हाल ही में लॉन्च किए गए हैं तो यूजर्स की तरफ से ज्यादा पसंद भी किए जाते हैं। यानी देखा जाए तो इस पर एवरेज 6 हजार रुपए कीमत में कम कर दी गई है।

   

Leave a Comment