IND Vs SL टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज, क्या टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी टीम इंडिया

IND vs SL Preview: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार शाम को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज जीत ली है। दोनों मैचों में भारतीय टीम श्रीलंका से बेहतर दिखी है। हालांकि श्रीलंका ने लड़ने का जज्बा जरूर दिखाया है। आखिरी मैच में लंका टीम वापसी कर सकती है।

   

भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हराया था। वहीं, दूसरे टी20 में 7 विकेट से मात दी। दो मैचों में भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉप स्कोरर हैं। वह दो मैचों में 42 के औसत से 84 रन बना चुके हैं। वहीं, श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका ने 55.50 की औसत से 111 रन बनाए हैं। इधर, गेंदबाजों में लंका की तरफ से मथीषा पथिराना 5 विकेट चटका चुके हैं। जबकि भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई 4-4 विकेट ले चुके हैं।

पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
भारत-श्रीलंका मैच के पहले दो मैच एक ही पिच पर खेले गए। इसमें पहले बल्लेबाजों को मदद मिलती दिखी तो बाद में बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल हो गया। वहीं, तीसरा मैच अलग पिच पर खेला जाएगा। हालांकि इससे खेल में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।

   

Leave a Comment