Bihar

Bihar News: बिहार में सास ने मोबाइल चलाने से डांटा…बहू ने की सुसाइड.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News: बिहार में सास ने मोबाइल चलाने से डांटा…बहू ने की सुसाइड.

 

पश्चिम चंपारण के बेतिया में मोबाइल चलाने से मना करने पर एक महिला ने अपनी जान दे दी। महिला की सास ने उसे मोबाइल चलाने पर टोका तो उसे सास की बात नगवार गुजरी और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। इस घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है।

 

मृतक महिला की शादी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुहड़ी गांव निवासी सन्नी अब्राहम से पिछले साल 23 नवंबर को बड़े ही धूमधान से हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला की सास चनपटिया अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत है। ड्यूटी पर जाने से पहले सास ने देखा कि बहू मोबाइल चला रही थी। सास ने बहू को मोबाइल चलाने से मना किया, जिससे नाराज होकर बहू ने सुसाइड कर लिया।

मृतका के पति सन्नी अब्राहम ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह स्कूल चला गया और उसकी मां अस्पताल चली गई थी। पत्नी घर का सारा काम समाप्त कर अपने रुम में सोने चली गई थी। प्रतिदिन अपना रुम बंद कर वह अकेले में मोबाइल देख रही थी।

जब कमरे का दरवाजा को खटखटाया गया तो उधर से कोई जवाब नहीं मिला। परिवार के लोगों ने खिड़ी से झांका तो उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने उसे फंसे से उतार कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।