भारतीय रेल के तरफ से आए दिन पोस्टर बैनर लगाकर यह कहा जाता है कि हैडफ़ोन लगाकर ट्रैक पार न करें। इसके बाबजूद आम लोग रेलवे की इस अपील को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आया है। जहां हेडफोन लगाकर गाना सुनना एक युवक को भारी पड गया। रेलवे ट्रैक पर हेडफोन से गाना सुन रहे युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक मंदारहिल रेलखंड पर पुनसिया हॉल्ट के पास कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक को पार कर रहे युवक को मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही घटना की सुचना मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि, रजौन थाना क्षेत्र के कटिया जगदीशपुर गांव निवासी रंजीत यादव के 21 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार कान में मोबाइल का हेडफोन लगाकर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच भागलपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने शोर मचाकर युवक को रेलवे ट्रैक से हटाने का काफी प्रयास किया था, लेकिन कानों में ईयर फोन लगे रहने के कारण वह आवाज नहीं सुन पाया। हादसा होता देखकर मौके पर यात्रियों व स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
उधर, घटना की सूचना के बाद जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों की मदद से शिनाख्त किया जीआरपी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।