Bihar

Bihar News : बिहार में आतंकी हमले की आशंका ! ये जगहें हैं निशाने पर, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार में आतंकी हमले की आशंका ! ये जगहें हैं निशाने पर, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट.

 

Bihar News : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। संभावित आतंकी खतरे को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी संवेदनशील स्थानों जैसे विधानसभा, सचिवालय, हाईकोर्ट, वीआईपी आवास और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दाराद ने सभी जिलों के एसएसपी और अन्य सुरक्षा अधिकारियों को सीमा पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है।

 

दरअसल, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. आतंकियों ने 28 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पूरे देश में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। बिहार में भी आतंकी हमले की आशंका है। इसलिए पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है. राज्य के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दाराद ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखी जाए। खास तौर पर भारत-नेपाल सीमा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि इस अलर्ट का उद्देश्य राज्य में संभावित हिंसक और विध्वंसकारी गतिविधियों को रोकना है।

बिहार पुलिस ने इन जगहों पर बढ़ाई सुरक्षा:

  • महाबोधि मंदिर, बोधगया
  • पटना हनुमान मंदिर
  • तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, पटना साहिब
  • बरौनी रिफाइनरी और पाइपलाइन
  • पटना एयरपोर्ट और गया एयरपोर्ट
  • एनटीपीसी बाढ़
  • इंडियन ऑयल टर्मिनल, सिपारा

बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, इन सभी जगहों पर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बड़ी भीड़ वाले आयोजनों और धार्मिक गतिविधियों की रिकॉर्डिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों और उनके सामान की जांच भी अनिवार्य कर दी गई है। चौकीदार और दफादार रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर नजर रख रहे हैं।

जांच करने के निर्देश जारी : बिहार पुलिस ने सभी थानों को होटल, लॉज, धर्मशाला और मुसाफिरखाना जैसी जगहों पर ठहरने वाले लोगों की नियमित जांच करने का आदेश दिया है। भारत-नेपाल सीमा और अंतरजिला सीमा पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस ने डीएम-एसपी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जी खबरों और अफवाहों का खंडन करने का आदेश दिया है। बिहार पुलिस का कहना है कि कश्मीर में हुए हमले के बाद देश में सांप्रदायिक और सामाजिक तनाव बढ़ने की आशंका है। राजनीतिक और धार्मिक हस्तियां, सुरक्षा बल के अधिकारी और भीड़भाड़ वाली जगहें आतंकी संगठनों के निशाने पर हो सकती हैं। इसलिए सभी जिलों को 8 बिंदुओं पर आधारित सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।