Bihar News : बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने अपराध की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कांडों की जांच में तेजी लाने और बड़े मामलों को सुलझाने का टास्क दिया। साथ ही डीजीपी ने पेट्रोलिंग व्यवस्था को और बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया।
डीजीपी विनय कुमार शुक्रवार की दोपहर अचानक पटना के आईजी ऑफिस पहुंचे और करीब एक घंटे तक समीक्षा बैठक की। इस दौरान आईजी गरिमा मलिक, एसएसपी अवकाश कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत, पटना के सभी एसपी-डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
डीजीपी ने जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा है। ताकि, वे फिर से कोई अन्य अपराध न कर सकें।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि अपराध और विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई है. थानों में दर्ज मामलों की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। खासकर बड़े आपराधिक मामलों को सुलझाने और अपराधियों को सजा दिलाने को कहा गया है।
ऐसे मामलों की वरीय स्तर पर लगातार निगरानी करने को भी कहा गया है। थाना स्तर पर पुलिस गश्ती को और मजबूत करने को कहा गया है। हाल के दिनों में अपराधियों के साथ मुठभेड़ की घटनाओं में वृद्धि के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि जब पुलिस की गश्ती और गतिशीलता बढ़ेगी तो अपराधियों के साथ आमना-सामना होने की संभावना रहेगी।
अगर अपराधी पुलिस पर हमला करेंगे तो पुलिस भी जवाब देगी। बेउर जेल में छापेमारी के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है। पुराने प्रसारित वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
School Closed : बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप अभी कम नहीं…
CM Nitish Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत सोमवार 13…
Vaishali Bank Scam : प्रवर्तन निदेशालय ने वैशाली शहरी विकास (वीएसवी) सहकारी बैंक में धन…
समस्तीपुर, 12 जनवरी 2025 | दिव्यांशु राय समस्तीपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर एक…
समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के गंगापुर रोड में अकलू चौक के समीप शनिवार रात…
बिहार के समस्तीपुर जिले में बीपीएससी परीक्षा को लेकर युवाओं का गुस्सा उभर कर सामने…