CM Nitish 75th Birthday : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 75वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर मंत्री अशोक चौधरी और महासचिव छोटू सिंह ने सीएम आवास जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई.

पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं और जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पूजा की. मुख्यमंत्री की दीर्घायु और बिहार के विकास की कामना करते हुए 75 किलो नैवेद्यम लड्डू चढ़ाकर श्रद्धालुओं में बांटा गया और शांति और समृद्धि का संदेश देने के लिए 75 कबूतर उड़ाए गए. इसके साथ ही मंत्री अशोक चौधरी द्वारा लिखित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आधारित “बिहार के गांधी-नीतीश कुमार” नामक पुस्तक और शॉल भी बांटे गए.

इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जैसे आज हमने कबूतरों को आजाद किया है, वैसे ही 2005 में नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद बिहार के लोगों को आजाद किया गया था. एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि निशांत को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. जब उसे आना होगा, वह आएगा. नीतीश कुमार ने राज्य का विकास किया है और आने वाले पांच साल महत्वपूर्ण हैं.


इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू सिंह, एमएलसी तरुण चौधरी, महासचिव छोटू सिंह, युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल समेत सैकड़ों जेडीयू कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 74 साल के हो गए हैं. नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बख्तियारपुर में हुआ था. उनके जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है.
