Bihar News: बिहार में बालू माफियाओं का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पटौना घाट का है, जहां अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में थाने के एक सब इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में पांच राउंड फायरिंग की, जिसके बाद हमलावर भाग निकले।

घटना के बाद एसडीपीओ सतीश सुमन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई तेज कर दी गई। एक ट्रैक्टर और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब अन्य माफियाओं की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।

अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर हमला :


जानकारी के अनुसार शनिवार को मलयपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दौलतपुर पटौना घाट पर बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन चल रहा है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसएचओ महेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि तीन ट्रैक्टरों में अवैध रूप से बालू लोड किया जा रहा था। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक भागने का प्रयास करने लगे, जिसमें दो ट्रैक्टर भाग गए। लेकिन एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया। जैसे ही पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त किया, बालू माफियाओं ने पूरी साजिश के साथ हमला बोल दिया। देखते ही देखते 50 से 60 माफिया हथियार के साथ इकट्ठा हो गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

10 राउंड फायरिंग कर पुलिस को निशाना बनाया :
माफियाओं ने करीब 10 राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस दौरान थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी निशाने पर आए, लेकिन सभी सुरक्षित बच निकले। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी पांच राउंड फायरिंग की, जिसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और एक ट्रैक्टर भी जब्त किया।
जमुई का दौलतपुर घाट बना है अवैध खनन का गढ़ :
जमुई जिले का दौलतपुर और मंझवा इलाका अवैध बालू माफियाओं का गढ़ माना जाता है। यहां लगातार अवैध खनन हो रहा है और कई बार पुलिस और माफिया के बीच झड़प भी हो चुकी है। स्थानीय प्रशासन ने कई बार छापेमारी कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने की कोशिश की है, लेकिन माफिया हर दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
बालू माफिया की पहचान कर होगी सख्त कार्रवाई :
घटना के संबंध में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर माफिया ने नौ से 10 राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी पांच राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और माफिया की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।