Bihar

CBSE Board Exam: 44 लाख छात्रों के बोर्ड परीक्षा के लिए इंतजाम सख्त.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

CBSE Board Exam: 44 लाख छात्रों के बोर्ड परीक्षा के लिए इंतजाम सख्त.

 

CBSE Board Exam 2025: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने अपने आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा जो कि 2025 में आयोजित होगी उसकी पूर्ण रूप से तैयारी कर ली है, बता दें कि ये परीक्षा फरवरी में शुरू होगी और अप्रैल तक चल सकती है, कुछ ही दिनों में परीक्षा की डेटशीट भी सामने आ जाएगी. इस परीक्षा के लेकर बोर्ड ने काफी सख्ती से नियम बनाए हैं ताकि परीक्षा सफलतापूर्वक हो जाए.

 

CCTV की निगरानी में होगी परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड ने ये जानकारी दी है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं के हर सेंटर में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से होगा, और इसकी सीसीटीवी फुटेज भविष्य के लिए भी स्टोर की जाएगी. बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को एक नोटिस दिया है जिसमें ये लिखा हुआ है कि परीक्षा हॉल में सीसीटीवी होना अनिवार्य है.

40 लाख से अधिक बच्चे देंगे बोर्ड परीक्षा
बता दें, कि इस साल करें 44 लाख बच्चे सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. और इस परीक्षा में विशेष तौर से निगरानी रखने के लिए बोर्ड ने कई अहम कदम उठाए हैं और सभी स्कूलों को काफी कड़े निर्देश दिए हैं.