Bihar

Bihar Teacher: बिहार में कई मास्टर साहब का सर्टिफिकेट निकला डुप्लीकेट!

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Teacher: बिहार में कई मास्टर साहब का सर्टिफिकेट निकला डुप्लीकेट!

 

बिहार में बड़ी संख्या में डुप्लीकेट सर्टिफिकेट के आधार पर शिक्षक नौकरी कर रहे हैं. अकेले पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों में ही पदस्थापित 48 शिक्षक जांच के घेरे में हैं. इन शिक्षकों के प्रमाण-पत्र की जांच की जाएगी. इन शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों की जांच के क्रम में बीटीईटी, सीटीईटी और एसटीईटी का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र होने का मामला सामने आया है.

 

एक ही रोल नंबर पर दो दो प्रमाणपत्र
सक्षमता परीक्षा प्रथम के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन के समय एक ही अनुक्रमांक संख्या पर दो शिक्षकों का प्रमाण- पत्र चिन्हित किया गया है. जांच के बाद इन 48 शिक्षकों के पास डुप्लीकेट प्रमाण- पत्र होने के बाद इन्हें चिन्हित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने 17 जिले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से इन शिक्षकों के प्रमाण पत्र मांगे है. डीईओ नेकहा कि इन शिक्षकों की प्रमाण- पत्र की पुख्ता जांच की जाएगी. इसके लिए इनका प्रमाण पत्र मांगा है.

जांच कमेटी की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई
पटना जिले के 23 प्रखंडों में से 17 में ऐसे शिक्षक चिन्हित हुए हैं. इनमें सबसे अधिक बख्तियारपुर, मसौढ़ी और धनरुआ प्रखंड में छह- छह शिक्षक हैं. जांच के बाद इन शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी. विभाग नेजिला शिक्षा कार्यालय स्तर से डुप्लीकेट प्रमाण- पत्र के साथ चिन्हित हुए शिक्षकों पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसके लिए जांच समिति का भी गठन किया गया. जांच समिति सेप्राप्त रिपोर्ट के आधार पर इन शिक्षकों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.