Bihar

BPSC: बिहार के स्वास्थ्य विभाग की 1339 भर्तियां रद्द, BPSC ने जारी किया आदेश

Photo of author
By Samastipur Today Desk
BPSC: बिहार के स्वास्थ्य विभाग की 1339 भर्तियां रद्द, BPSC ने जारी किया आदेश

 

 

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में निकली 1339 भर्तियों को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने रद्द कर दिया है। इस मामले में बीपीएससी की ओर से जारी हुए आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अन्तर्गत राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पतालों में 23 विभागों (स्पेशलिटी) के अधीन सहायक प्राध्यापक के कुल 1339 रिक्त पदों पर नियुक्त हेतु दिनांक- 20.06.2024 को प्रकाशित विज्ञापन संख्या-34/2024 MS 56/2024 को विभागीय पत्रांक- 649 (17), दिनांक 22.07.2024 के आलोक में तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।

   

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों की बहाली रद्द होने से अभ्यर्थियों को झटका लगा है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जून 2024 से शुरू हुई थी। जिसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई तक bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते थे। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 26 जुलाई ही है। लेकिन उससे पहले ही बीपीएससी ने परीक्षा रद्द कर दी है।

किस पद के लिए कितनी वैकेंसी थीं?
एनाटॉमी – 49
एनेस्थेसिया – 99
बायो केमिस्ट्री – 48
डेंटल डिजीज – 23
ओप्थेल्मोलॉजिस्ट – 47
ईएनटी – 50
एफएमटी – 55
माइक्रोबायोलॉजी- 45
मेडिसिन – 119
ऑर्थोपेडिक – 59
गायनोकोलॉजी व ऑब्सटेट्रिक्स – 88
साइकेट्रिस्ट – 56
साइकोलॉजी – 46
फार्माकोलॉजी – 39
पीएसएम – 45
पाथोलॉजी – 57
पीडियाट्रिक – 74
पीएमआर – 41
रेडियोलॉजी – 64
डरमेटोलॉजी – 56
टीबी एंड चेस्ट – 67
जेरियाट्रिक्स – 36
रेडियोथेरेपी – 76

Leave a Comment