BPSC 70th PT Result : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से एक अहम अपडेट आया है। BPSC 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट bpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 21581 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस परीक्षा में कुल 328990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
इतने पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई:
इस परीक्षा में कुल 21 हजार 581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो अब मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 70वीं BPSC PT परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जबकि बापू परीक्षा सभागार की रद्द परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित की गई थी। इस बार 2035 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था। परीक्षा में कुल 3 लाख 29 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
कैसे चेक करें रिजल्ट ?
BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। आप अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
BPSC 70th PT Result : यहां क्लिक कीजिये