Bihar

Bihar Weather: तेज हवाओं के साथ छाए रहेंगे बादल, सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Weather: तेज हवाओं के साथ छाए रहेंगे बादल, सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी.

 

Bihar Weather राजधानी समेत राज्य के दक्षिणी हिस्सों से मानसून उत्तरी हिस्सों में पहुंच चुका है। ऐसे में बारिश में ब्रेक के साथ अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पटना समेत दक्षिणी हिस्सों के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

जबकि, उत्तरी हिस्सों के सात जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका और जमुई जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जगहों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकों के साथ हवा चलेगी। 11 अगस्त तक उत्तरी हिस्सों में मानसून के मेहरबान रहने के साथ भारी बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना जिले के आसपास और अन्य जगहों पर बारिश दर्ज की गई।

सबसे अधिक बारिश पटना जिले के बेलछी में 65.8 मिमी और सीवान के दरौली में 90.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस बढ़कर 32.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि गोपालगंज में सबसे ज़्यादा 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मंगलवार को पटना समेत ज़्यादातर ज़िलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों में बारिश की स्थिति

सीवान के दरौंदा में 90.4 मिमी,मधुबनी के झंझारपुर में 75.6 मिमी, पश्चिम चंपारण के गौनाहा में 75.6 मिमी,नालंदा के सरमेरा में 74.8 मिमी,कटिहार के कोरहा में 71.4 मिमी,बक्सर में 67.6 मिमी,सहरसा के सोनबरसा में 65 मिमी,सीवान के सीवान में 59.8 मिमी,रोहतास के कोचस में 58.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।ॉ

भभुआ के कुदरा में 57.2 मिमी,कटिहार के बलरामपुर में 55.4 मिमी, सीवान के महाराजगंज में 50.4 मिमी,कटिहार में 47 मिमी,सीवान के हसनपुरा में 46 मिमी,मधेपुरा के गुलालपारा में 43.6 मिमी,कटिहार के मनहारी में 42.2 मिमी बारिश हुई।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम (डिग्री सेल्सियस) न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस)
पटना 32.5 25.4
गयाजी 31.5 24.8
भागलपुर 33.5 26.6
मुजफ्फरपुर 30.4 26.2