Bihar

Bihar Weather: बिहार में ये दो दिन पड़ेगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने बताया कबतक मानसून सक्रिय रहेगा…

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Weather: बिहार में ये दो दिन पड़ेगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने बताया कबतक मानसून सक्रिय रहेगा…

 

Bihar Weather Report: बिहार में मानसून अगले तीन से चार दिनों तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम जिले के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि, अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में झारखंड में कम हवा का दबाव बना हुआ है. जो पश्चिमी ओडिया की तरफ शिफ्ट हो रहा है.

 

कबतक बारिश के हालात बने रहेंगे…
कम हवा का दबाव बनने से बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं में नमी की मात्रा काफी बढ़ जाती है. जिसके कारण बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों में मानसून सक्रिय हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल सात अगस्त तक ऐसी स्थिति बने रहने के आसार है. छह और सात को विशेष रूप से अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी है. गया सहित कुछ अन्य जिलों में तेज हवा का बहाव भी जारी रहेगा.

अगले 48 घंटे का मौसम पूर्वानुमान…
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान बिहार के अधिकांश भागों में तापमान में कोई विशेष तरह का बदलाव होने की संभावना नहीं है. वहीं,अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के लगभग जिलों में हल्की, तेज और भारी बारिश होने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण,गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद के अधिकांश जगहों पर बारिश होगी. वहीं, राज्य के अन्य जिलों में मानसून सक्रिय रहेगा.

ठनका गिरने से मौत
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक अगस्त से बिहार में मानसून सक्रिय है.बावजूद इसके अभी सामान्य से 25 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं, दूसरी ओर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक शनिवार को ठनका गिरने से मुंगेर में एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हुई है.

तीन दिनों में पांच फीसदी की कमी पूरी
मौसम विज्ञान केंद्र के रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 31 जुलाई तक सामान्य से 37 फीसदी बारिश की कमी थी. जबकि तीन दिनों की बारिश के बाद अब 32 फीसदी की कमी रह गयी है. अनुमान के अनुसार अब तीन से चार दिनों तक राज्य में मध्यम स्तर की बारिश जारी रहती है तो कमी का आंकड़ा 25 फीसदी तक पहुंच सकता है. वहीं, शनिवार को राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश का आंकड़ा मधेपुरा के पुरैनी में 109.6 एमएम दर्ज किया गया. इसके अलावा पूर्णिया में 18.4 एमएम, दरभंगा में 23 एमएम और सुपौल में 36.2 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. वहीं पटना में 0.2 एमएम, गया में 0.5 एमएम, मुजफ्फरपुर में 0.6 एमएम और भागलपुर में 5.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया.