भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय क्रिकेटर्स को बड़ी सौगात दी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसका एलान किया है। इससे भारतीय क्रिकेट का उत्थान होगा और प्लेयर्स को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

जय शाह ने एक्स पर दी जानकारी
जय शाह ने एक्स पर लिखा, यह घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं कि बीसीसीआई नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही बेंगलुरु में खुलेगी। नए NCA में तीन विश्व स्तरीय खेल मैदान, 45 अभ्यास पिचें, इनडोर क्रिकेट पिचें, ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक प्रशिक्षण, रिकवरी और खेल विज्ञान सुविधाएं होंगी। यह पहल हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को सर्वोत्तम संभव वातावरण में अपने कौशल विकसित करने में मदद करेगी!

2000 में हुई एनसीए की स्थापना
बता दें कि बेंगलुरु में पहले से ही एक और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) है। टीम इंडिया का कोई भी प्लेयर अगर चोटिल होता है तो रिकवरी के लिए एनसीए जाता है। इसकी स्थापना 2000 में हुई थी। यह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास है। 2014 में बोर्ड ने अपने नए ढांचे के निर्माण पर विशेषज्ञ की राय लेने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ सहयोग किया। वर्तमान में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीसीएस लक्ष्मण एनसीए के प्रमुख हैं।



