Bihar

Bihar Rain Alert : बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर जारी किया येलो अलर्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Rain Alert : बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर जारी किया येलो अलर्ट.

 

 

Bihar Rain Alert : बिहार इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 7 से 8 अप्रैल तक बिहार के 18 जिलों में वज्रपात और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

   

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। आज यानी रामनवमी के दिन बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है। आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में कहा कि बिहार के कई जिलों में 6 अप्रैल के बाद बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलने, वज्रपात और बिजली गिरने की भी संभावना है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अपडेट में बताया गया कि 7 और 8 अप्रैल को समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले में बारिश, वज्रपात और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार के सारण के मशरख प्रखंड में सबसे अधिक तापमान (40.0 डिग्री) रहा। इसके अलावा समस्तीपुर में 38.9 डिग्री, वैशाली में 39.4 डिग्री, गोपालगंज में 39.2 डिग्री सेल्सियस, सिवान में 39.4 डिग्री, किशनगंज में 34.2 डिग्री, सुपौल में 36.4 डिग्री, , पूर्णिया में 36.8 डिग्री, भागलपुर में 39.2 डिग्री, मुंगेर में 39.8 डिग्री, बांका में 39.3 डिग्री, जमुई में 39.3 डिग्री और गया में 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Leave a Comment