Samastipur News : समस्तीपुर में रामनवमी के उपलक्ष्य में 251 कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। पूसा प्रखंड के बिरौली स्थित बूढ़ी गंडक नदी से शुरू होकर यह शोभा यात्रा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरकर जयकारा लगाते बिरौली चौक से चंदौली होते हुए चकहाजी ब्रह्मस्थान के प्रांगण में पहुंची। इसके बाद 24 घंटे का अखण्ड अष्टायम प्रारंभ हुआ। इस शोभा यात्रा का आयोजन सनातन सेवा समिति के द्वारा अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया।

इस दौरान समस्तीपुर के विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर एवं जिला पार्षद सत्यप्रकाश कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे। सभी आगंतुकों अतिथियों का स्वागत समाजसेवी राकेश कुशवाहा तथा डॉ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से कौमी एकता, प्रेम तथा भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।


इस मौके पर समाजसेवी सह सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य पप्पू सिंह कुशवाहा, आर्य समाज के जिलाध्यक्ष राम कुमार सिंह,समाजसेवी रविकांत कुमार, समाजसेवी सह पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता राकेश कुशवाहा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ सुनिल कुमार, डाकबाबू रमेश प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह,जयराम सिंह,अरविंद कुशवाहा, ग्रामीण प्रमोद कुमार सिंह,निखिल कुमार,दीपक कुमार,रौशन कुमार,सुनिल कुमार,रघुवीर सिंह, यतिन कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

