Bihar Trains Cancelled : रेलवे ने दिसंबर से जनवरी तक कई ट्रेनों का संचालन रद्द करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 20 दिसंबर 2024 से 07 जनवरी 2025 तक प्रभावित रहेंगी। अगर आप इन दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो स्टेशन जाने से पहले इन रद्द ट्रेनों की सूची देख लें।
दरअसल, रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद सेक्शन के अयोध्या कैंट स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम होना है। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द करने, रूट परिवर्तन/शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन/टर्मिनल परिवर्तन और कंट्रोल करने का फैसला किया है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द:
- 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर से 20, 22, 24, 27, 29 और 31 दिसंबर, 2024 और 03, 05 और 07 जनवरी, 2025 को चलेगी
- 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 18, 20, 22, 25, 27 और 29 दिसंबर, 2024 और 01, 03 और 05 जनवरी, 2025 को चलेगी
- 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 20 और 27 दिसंबर, 2024 और 03 जनवरी, 2025 को चलेगी
- 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 23 और 30 दिसंबर, 2024 और 06 जनवरी, 2025 को चलेगी
रूट परिवर्तन/अल्पकालिक समाप्ति/अल्पकालिक आरंभ/टर्मिनल परिवर्तन:
- 17 दिसंबर, 2024 से 07 जनवरी, 2025 तक पटना से चलने वाली 22345 पटना-गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी जंक्शन-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा। यह ट्रेन गोमती नगर के बजाय दोपहर 2:30 बजे लखनऊ में समाप्त होगी।
- 17 दिसंबर, 2024 से 07 जनवरी, 2025 तक गोमती नगर से चलने वाली 22346 गोमती नगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा। यह ट्रेन गोमती नगर के बजाय दोपहर 3:20 बजे लखनऊ में समाप्त होगी।
- 20 व 27 दिसंबर, 2024 तथा 03 जनवरी, 2025 को अमृतसर से चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग लखनऊ-रायबरेली-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी जं. के रास्ते चलाया जाएगा।
- 19 व 26 दिसंबर, 2024 तथा 02 जनवरी, 2025 को रक्सौल से चलने वाली 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा।
- 16, 18, 21, 23, 25, 28 व 30 दिसंबर, 2024 तथा 01, 04 व 06 जनवरी, 2025 को अमृतसर से चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
- 17, 24 एवं 31 दिसम्बर 2024 को छपरा से चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
- 19 एवं 26 दिसम्बर 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
- 21 एवं 28 दिसम्बर 2024 को छपरा से चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी।
- 22 और 29 दिसंबर, 2024 को दिल्ली से चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
- 16, 19, 23, 26 और 30 दिसंबर, 2024 को दरभंगा से चलने वाली 15557 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाया जाएगा।
- 17, 20, 24, 27 और 31 दिसंबर, 2024 को आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
- 16, 17, 19, 23, 24, 26, 30 एवं 31 दिसम्बर, 2024 तथा 02 एवं 06 जनवरी, 2025 को अजमेर से चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
- 22 एवं 29 दिसम्बर, 2024 तथा 05 जनवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी।