Bihar Special Train : समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, कटिहार से दक्षिण के कई शहरों के लिए स्‍पेशल ट्रेन.

समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, और कटिहार से दक्षिण के कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। बिहार के कई शहरों से दक्षिण भारत की ओर जाने वाले लोगों के लिए सुविधा का ऐलान करते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने और कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का संचालन निर्धारित तिथियों के अनुसार जूनभर चलाया जाएगा।

   

पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार, ट्रेन नंबर 06221 मैसूर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 17 जून और 24 जून को मैसूर से 10:30 बजे चलकर बुधवार को 1:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 06222 मुजफ्फरपुर-मैसूर समर स्पेशल अब 13 जून, 20 जून, एवं 27 जून (गुरुवार) को मुजफ्फरपुर से 1:00 बजे खुलकर शनिवार को 4:40 बजे मैसूर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 07315 हुबली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल हुबली से 4 जून एवं 11 जून को 5:20 बजे चलकर बुधवार को 5:15 बजे पुणे, गुरुवार को 11:15 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 1:40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 07316 मुजफ्फरपुर-हुबली समर स्पेशल 7 जून एवं 14 जून को मुजफ्फरपुर से 1:00 बजे चलकर 2:50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए शनिवार को 6:55 बजे पुणे तथा रविवार को 7:00 बजे हुबली पहुंचेगी।

 

ट्रेन नंबर 06217 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल यशवंतपुर से 8 जून एवं 15 जून (शनिवार) को 7:30 बजे चलकर सोमवार को 7:30 बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से 3 जून, 10 जून एवं 17 जून (सोमवार) को 11:45 बजे चलकर बुधवार को 22:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

वहीं, सिकंदराबाद से ट्रेन नंबर 05296, 3 जून (सोमवार) को चलेगी। गाड़ी संख्या 03243/03244 पटना-बेंगलुरु-पटना के लिए भी चलेगी। ट्रेन पटना, दानापुर, आरा, अकबरपुर, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, और नागपुर होते हुए जाएगी।

   

Leave a Comment