बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों (संस्कृत विद्यालय व मदरसा समेत) के लिए एक जुलाई से नयी समय-सारणी तय की है। इसके तहत स्कूल सुबह नौ से सवा तीन बजे तक चलेंगे।
शिक्षकों की छुट्टी शाम 4.30 बजे होगी। शिक्षकों के लिए प्रति सप्ताह न्यूनतम 45 शिक्षण घंटे तय किये गये हैं, जिसमें तैयारी के घंटे भी शामिल हैं। इसलिए सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन साढ़े सात घंटे शिक्षक कार्य करेंगे। नौ से सवा नौ बजे तक प्रार्थना-व्यायाम होगा।
शिक्षक दस मिनट पहले आएंगे। पहली घंटी 9.15 से 9.55, दूसरी 9.55 से 10.35, तीसरी 10.35 से 11.15 तथा चौथी घंटी 11.15 से 11.55 बजे तक चलेगी। 11.55 से 12.35 तक मध्यांतर होगा, जिसमें बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाया जाएगा। पांचवीं घंटी 12.35 से 1.15, छठी 1.15 से 1.55, सातवीं 1.55 से 2.35 तथा आठवीं घंटी 2.35 से 3.15 बजे तक चलेगी।
बच्चों की छुट्टी 3.15 बजे हो जाएगी। 3.15 से चार बजे तक मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा चलेगी। शिक्षक चार से साढ़े चार बजे तक पहली और दूसरी कक्षा को छोड़कर शेष बच्चों का होमवर्क चेक करेंगे, मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल बनाएंगे, साप्ताहित मूल्यांकन के आधार पर बच्चों का प्रोफाइल तैयार करेंगे।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…