बिहार की चार सड़क व पुल परियोजनाओं का काम बरसात के बाद शुरू हो जाएगा। फिलहाल इन परियोजनाओं की निविदा की प्रक्रिया चल रही है। बरसात अवधि में इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद काम शुरू होगा। चारों परियोजनाएं राज्य के लिए काफी अहम है। कम समय में बिहार के लोग एक से दूसरी जा सकेंगे।
राजधानी को शाहाबाद से जोड़ने के लिए पटना से आरा होते हुए सासाराम तक चार लेन सड़क बननी है। कुल 120 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में 36 सौ करोड़ खर्च होने हैं। इस सड़क के बन जाने से न केवल पटना से सासाराम बल्कि शाहाबाद के जिलों में भी आवागमन आसान हो जाएगा। साथ ही पटना से वाराणसी होते हुए उत्तरप्रदेश और दिल्ली की ओर आना-जाना भी आसान हो जाएगा।
इस सड़क का आरा-बक्सर से जुड़ाव होने का लाभ भी लोगों को मिलेगा। इसी तरह छपरा में अभी दो लेन का बाईपास है। इसे तीन लेन का और विस्तार दिया जाना है। 16 किलोमीटर लंबे इस बाइपास को बनाने में 303 करोड़ खर्च होंगे। इससे छपरा में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वहीं, मंझौली से चरौत के बीच सीतामढ़ी में बागमती नदी पर पांच किलोमीटर लंबा एक पुल बनाया जाना है। इस पुल को बनाने में 268 करोड़ खर्च होंगे।
बागमती नदी पर बननेवाले इस पुल को और चौड़ा करने का जल संसाधन विभाग ने सुझाव दिया। खासकर नदी के प्रवाह को देखते हुए पुल की कम चौड़ाई होने पर उसे सुरक्षित नहीं बताया गया। जल संसाधन विभाग के सुझाव पर ही इस पुल को दो लेन बनाने का निर्णय लिया गया। मुजफ्फरपुर के मंझौली से मधुबनी के चरौत तक जाने वाली एनएच के बीच में बनने वाले इस पुल के निर्माण से चार जिले मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर को सीधा लाभ होगा। साथ ही इसके बन जाने से नेपाल सीमा तक जाने वाले लोगों को भी लाभ होगा। मंझौली-चरौत खंड कुल 63.66 किलोमीटर लंबा है।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…