Bihar

Bihar Politics: दो वोटर आईडी कार्ड को लेकर मुश्किल में फंसे तेजस्वी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Politics: दो वोटर आईडी कार्ड को लेकर मुश्किल में फंसे तेजस्वी.

 

चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव से जिस आरएबी 2916120 नंबर वाले मतदाता पहचान पत्र की मूल प्रति मांगी थी, वह सोमवार देर शाम तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।

 

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, जब तक मूल प्रति उपलब्ध नहीं कराई जाती, तब तक यह जांचना संभव नहीं होगा कि किसी अन्य मतदाता पहचान पत्र के लिए फॉर्म 6 पर आवेदन किया गया था या नहीं।

बता दें कि रविवार को ही दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखकर वीडियो में उनके द्वारा बताए गए ईपीआईसी नंबर आरएबी 2916120 की मूल प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।

चुनाव आयोग ने तेजस्वी से की ये मांग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में मतदाता Voters.ECI.GOV.IN पर इसकी जांच कर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर रहे हैं। दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड नहीं होने की जानकारी भ्रामक है।

मतदाता आवश्यक प्रमाण पत्र ऑनलाइन या बीएलओ के माध्यम से जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत प्राप्त मतगणना प्रपत्रों में से 91.69 प्रतिशत मतदाताओं के नाम प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में शामिल हैं। 8.31 प्रतिशत मतदाताओं के मतगणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं।

इनकी सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। जिन मतदाताओं को बीएलओ द्वारा मतगणना प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, उनकी सूची अनुपस्थित, मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित आदि श्रेणियों में बूथ स्तरीय एजेंटों को दे दी गई है।