Samastipur

Namo Bharat Rapid Rail : समस्तीपुर के रास्ते जयनगर से पटना के बीच चलेगी नमो भारत रैपिड ट्रेन, टाइम टेबल जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Namo Bharat Rapid Rail : समस्तीपुर के रास्ते जयनगर से पटना के बीच चलेगी नमो भारत रैपिड ट्रेन, टाइम टेबल जारी.

 

बिहार के रेलवे यात्री जल्द ही एक नई रफ्तार का अनुभव करने जा रहे हैं। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित “नमो भारत रैपिड ट्रेन” प्रदेश में अपनी पहली यात्रा शुरू करने जा रही है। यह ट्रेन जयनगर से पटना के बीच चलेगी और इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी से 24 अप्रैल को करेंगे।

 

रेलवे प्रशासन ने इस ऐतिहासिक पल के लिए कमर कस ली है। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि नमो भारत रैपिड ट्रेन 24 अप्रैल को सुबह 11:40 बजे जयनगर से रवाना होगी।

यह मधुबनी, सकरी, दरभंगा और समस्तीपुर होते हुए पटना पहुंचेगी। समस्तीपुर आगमन का समय दोपहर 3 बजे तय किया गया है, वहीं पटना शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। इस तरह यह ट्रेन करीब 4 घंटे 50 मिनट में जयनगर से पटना की दूरी तय करेगी। यह सेवा सप्ताह में 6 दिन उपलब्ध रहेगी।

इस ट्रेन को मेट्रो जैसी डिब्बों से लैस किया गया है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं, बेहतर आराम और तेज गति को ध्यान में रखा गया है। इससे न केवल यात्रियों को एक नया अनुभव मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय संपर्क भी मजबूत होगा।

इसी दिन से समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत एक और नई शुरुआत होने जा रही है। अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के लिए होगी। यह ट्रेन सहरसा से सुबह 11:40 में रवाना होकर समस्तीपुर दोपहर 3 बजे पहुंचेगी। इसके बाद मुजफ्फरपुर, पटना और दानापुर होते हुए यह अगले दिन रात 11:30 बजे मुंबई पहुंचेगी।

यह पूरी तरह से नॉन-एसी ट्रेन होगी, जिसमें 11 सामान्य कोच, 8 स्लीपर कोच, एक पेंट्री कार और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष कोच होंगे। इसके अलावा लगेज व गार्ड वैन की भी व्यवस्था की गई है।