Bihar

Bihar Police SI : बिहार में महिला दारोगा ने रिश्वत में मांगा डिजाइनर सूट, ऑडियो वायरल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Police SI : बिहार में महिला दारोगा ने रिश्वत में मांगा डिजाइनर सूट, ऑडियो वायरल.

 

बिहार में रिश्वत में डिजाइनर सूट मांगनेवाली महिला दारोगा आभा कुमारी को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने कहा है मोतिहारी जिले के पिपरा थाने में तैनात आरोपित दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी। महिला दारोगा केस में बेल देने के लिए रिश्वत में रुपये के अलावा सूट मांग रही थी। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इसकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है।

 

एसपी ने बताया कि बताया कि परिवादी ने ह्वाट्सएप पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। इसकी जांच कराई गई। आरोप सत्य पाया गया। इसके आधार पर दारोगा को निलंबित किया गया है। बताया गया कि पिपरा थाने की महिला दारोगा आभा कुमारी केस में बेल देने से संबंधित डीलिंग फ़ोन पर कर रही थी।

इसके बदले में घूस के तौर पर कपड़े के अलावा नकदी की डील कर रही थी। इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग परिवादी ने मुहैया करायी थी। वादी की पहचान गुप्त रखी गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट पदाधिकारियों पर कारवाई जारी रहेगी। महिला दारोगा पटना के मनेर के सराय मोहल्ले की रहनेवाली है। एसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।