Bihar

Bihar Police : उग्र ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला ! सब इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Police : उग्र ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला ! सब इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती.

 

Bihar Police : बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामौन गांव में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

घायल पुलिसकर्मियों में एएसआई श्यामदेव सिंह, विक्रमा राम, होमगार्ड सिपाही हरेंद्र सिंह, मो सलामगीर, नागेंद्र सिंह, चौकीदार धर्मवीर सिंह और शंभू सिंह शामिल हैं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। यहां घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता और बामौन गांव के रामप्रवेश रावत और रामा रावत के बीच पुराने जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई। इस मारपीट में लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्ता, राकेश कुमार और विशाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और बाद में मामले की जांच के लिए बामौन गांव लौटी। जांच के दौरान कुछ ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

इस मामले में बैकुंठपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हुए हमले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर हमला करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी है।